तुम्हारे मेमने में कोई दोष न हो, और वह एक वर्ष का नर हो। तुम उसे भेड़ों में से या बकरियों में से ले सकते हो।
निर्गमन 29:1 - नवीन हिंदी बाइबल “अब उन्हें पवित्र करने के लिए जो कार्य तुझे उनके संबंध में करना है कि वे मेरे लिए याजक के रूप में कार्य करें, वह यह है : एक निर्दोष बछड़ा और दो निर्दोष मेढ़े लेना; पवित्र बाइबल “अब मैं तुम्हें बताऊँगा कि हारून और उसके पुत्र मेरी सेवा विशेष रूप में करते हैं, यह दिखाने के लिए तुम्हें क्या करना चाहिए। एक दोष रहित बछड़ा और दो दोष रहित मेढ़े लाओ। Hindi Holy Bible और उन्हें पवित्र करने को जो काम तुझे उन से करना है, कि वे मेरे लिये याजक का काम करें वह यह है। एक निर्दोष बछड़ा और दो निर्दोष मेंढ़े लेना, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तू हारून और उसके पुत्रों को पवित्र करने के लिए यह करना जिससे वे मेरे लिए पुरोहित का कार्य करें: तू एक निष्कलंक बछड़ा और दो निष्कलंक मेढ़े लेना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “उन्हें पवित्र करने को जो काम तुझे उन के साथ करना है कि वे मेरे लिये याजक का काम करें, वह यह है : एक निर्दोष बछड़ा और दो निर्दोष मेढ़े लेना, सरल हिन्दी बाइबल “अब तुम उनको पवित्र करने के लिए एक निर्दोष बछड़ा तथा दो मेढ़ों को लाना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “उन्हें पवित्र करने को जो काम तुझे उनसे करना है कि वे मेरे लिये याजक का काम करें वह यह है: एक निर्दोष बछड़ा और दो निर्दोष मेढ़े लेना, |
तुम्हारे मेमने में कोई दोष न हो, और वह एक वर्ष का नर हो। तुम उसे भेड़ों में से या बकरियों में से ले सकते हो।
क्योंकि यहोवा ने छः दिन में आकाश और पृथ्वी, और समुद्र, और जो कुछ उनमें है, सब को बनाया, तथा सातवें दिन विश्राम किया; इस कारण यहोवा ने विश्रामदिन को आशिष दी और उसे पवित्र ठहराया।
“फिर तू इस्राएलियों में से अपने भाई हारून को तथा उसके साथ नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार नामक उसके पुत्रों को अपने पास ले आना कि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य करें।
तू उन सब कुशल कारीगरों को निर्देश देना जिन्हें मैंने बुद्धि की आत्मा से भरा है कि वे हारून के पवित्र किए जाने के वस्त्र बनाएँ जिससे वह मेरे लिए याजक का कार्य करे।
तू अपने भाई हारून और उसके पुत्रों को ये वस्त्र पहनाना, और उनका अभिषेक करना, उन्हें नियुक्त करना और उन्हें पवित्र करना ताकि वे मेरे लिए याजकों के रूप में कार्य कर सकें।
फिर वेदी पर के कुछ लहू को और अभिषेक के कुछ तेल को लेकर हारून और उसके वस्त्रों पर, तथा उसके पुत्रों और उनके वस्त्रों पर छिड़कना। इस प्रकार वह और उसके वस्त्र पवित्र ठहरेंगे, और साथ ही उसके पुत्र तथा उनके वस्त्र भी पवित्र ठहरेंगे।
शुद्ध ठहरानेवाला याजक उस शुद्ध होनेवाले मनुष्य और इन वस्तुओं को यहोवा के सम्मुख मिलापवाले तंबू के द्वार पर ले आए।
हारून पवित्रस्थान में इस रीति से प्रवेश करे : वह पापबलि के लिए एक बछड़े को और होमबलि के लिए एक मेढ़े को लेकर आए।
और यदि कोई अभिषिक्त याजक पाप करे और इससे प्रजा दोषी ठहरे, तो वह अपने पाप के कारण गाय-बैलों में से एक निर्दोष बछड़ा पापबलि के रूप में यहोवा के सम्मुख चढ़ाए।
वह यहोवा के सम्मुख चढ़ाने के लिए याजक के पास अपनी दोषबलि ले आए, अर्थात् ठहराए गए मूल्य के अनुसार भेड़-बकरियों में से एक निर्दोष मेढ़ा दोषबलि के रूप में ले आए।
“यह यहोवा के सम्मुख चढ़ाई गई अग्निबलियों का वह अभिषिक्त भाग है, जिसे हारून और उसके पुत्रों के लिए उसी दिन ठहराया गया जिस दिन मूसा ने उन्हें याजकों के रूप में यहोवा की सेवा करने के लिए नियुक्त किया था।
और हारून से कहा, “तू पापबलि के लिए एक निर्दोष बछड़ा, और होमबलि के लिए एक निर्दोष मेढ़ा लेकर यहोवा के सामने भेंट चढ़ा।
“अतः तुम इस प्रकार प्रार्थना करो : हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र माना जाए।
हमारे लिए ऐसा ही महायाजक उपयुक्त था जो पवित्र, निर्दोष, निर्मल, पापियों से अलग, और स्वर्ग से भी ऊँचा हो।