निर्गमन 23:14 - नवीन हिंदी बाइबल “तू प्रति वर्ष तीन बार मेरे लिए पर्व मनाना। पवित्र बाइबल “प्रति वर्ष तुम्हारे तीन विशेष पवित्र पर्व होंगे। इन दिनों तुम लोग मेरी उपासना के लिए मेरी विशेष जगह पर आओगे। Hindi Holy Bible प्रति वर्ष तीन बार मेरे लिये पर्ब्ब मानना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तू वर्ष में तीन बार मेरे लिए यात्रा पर्व मनाना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “प्रति वर्ष तीन बार मेरे लिये पर्व मानना। सरल हिन्दी बाइबल “हर साल तीन बार मेरे लिए उत्सव मनाना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “प्रतिवर्ष तीन बार मेरे लिये पर्व मानना। |
“तुम अख़मीरी रोटी का पर्व मनाना। मेरी आज्ञा के अनुसार तुम आबीब महीने के निर्धारित समय पर सात दिन तक अख़मीरी रोटी खाया करना, क्योंकि तू आबीब महीने में ही मिस्र से निकला था।
सातवें विश्रामदिन के अगले दिन तक पचास दिन होंगे, और उस पचासवें दिन यहोवा के लिए नए अनाज की अन्नबलि चढ़ाना।
“इस्राएलियों से कह कि उसी सातवें महीने के पंद्रहवें दिन से सात दिन तक यहोवा के लिए झोंपड़ियों का पर्व मनाया जाए।
“यहोवा के पर्व अर्थात् पवित्र सभाएँ ये हैं, जिनकी घोषणा तुम्हें उनके ठहराए हुए समय में करनी है।