निर्गमन 23:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ‘तू वर्ष में तीन बार मेरे लिए यात्रा पर्व मनाना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “प्रति वर्ष तुम्हारे तीन विशेष पवित्र पर्व होंगे। इन दिनों तुम लोग मेरी उपासना के लिए मेरी विशेष जगह पर आओगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 प्रति वर्ष तीन बार मेरे लिये पर्ब्ब मानना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 “प्रति वर्ष तीन बार मेरे लिये पर्व मानना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 “तू प्रति वर्ष तीन बार मेरे लिए पर्व मनाना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “हर साल तीन बार मेरे लिए उत्सव मनाना. अध्याय देखें |
‘जब इस्राएल के साधारण जन, निर्धारित पर्वों पर प्रभु की आराधना करने के लिए मन्दिर में उसके सम्मुख आएंगे तब वे जिस फाटक से प्रवेश करेंगे, उसी फाटक से बाहर नहीं निकलेंगे। यदि कोई व्यक्ति उत्तरी फाटक से प्रवेश करेगा तो वह दक्षिणी फाटक से बाहर निकलेगा। ऐसे ही दक्षिणी फाटक से प्रवेश करनेवाला उत्तरी फाटक से निकलेगा। प्रत्येक व्यक्ति सीधा निकल जाएगा।