याह की स्तुति करो! क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो यहोवा का भय मानता है, और उसकी आज्ञाओं से अति प्रसन्न रहता है।
निर्गमन 1:21 - नवीन हिंदी बाइबल दाइयाँ परमेश्वर का भय मानती थीं, इसलिए उसने उनके परिवार बसाए। Hindi Holy Bible और धाइयां इसलिये कि वे परमेश्वर का भय मानती थीं उसने उनके घर बसाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दाइयां परमेश्वर से डरती थीं। इसलिए परमेश्वर ने उन्हें परिवार प्रदान किए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये कि धाइयाँ परमेश्वर का भय मानती थीं, उसने उनके घर बसाए। सरल हिन्दी बाइबल धायों के मन में परमेश्वर का भय था, इस कारण परमेश्वर ने उनको अपने परिवार दिये. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए कि दाइयाँ परमेश्वर का भय मानती थीं उसने उनके घर बसाए। |
याह की स्तुति करो! क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो यहोवा का भय मानता है, और उसकी आज्ञाओं से अति प्रसन्न रहता है।
यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।
परंतु वे दाइयाँ परमेश्वर का भय मानती थीं, इसलिए वे मिस्र के राजा की आज्ञा न मानकर लड़कों को भी जीवित छोड़ देती थीं।
पापी चाहे सौ बार पाप करे और बहुत समय तक जीवित रहे, फिर भी मैं जानता हूँ कि जो परमेश्वर का भय मानते हैं और उसकी उपस्थिति में भय से चलते हैं, उनका भला ही होगा।