ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 43:10 - नवीन हिंदी बाइबल

यदि हमने विलंब न किया होता, तो निश्‍चय ही अब तक दूसरी बार लौट आए होते।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यदि तुमने हमें पहले जाने दिया होता तो भोजन के लिए हम लोग दो यात्राएँ अभी तक कर चुके होते।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यदि हम लोग विलम्ब न करते, तो अब तब दूसरी बार लौट आते।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि हम विलम्‍ब न करते तो अब तक दो बार वहाँ से लौट चुके होते।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यदि हम लोग विलम्ब न करते, तो अब तक दूसरी बार लौट आते।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि हम देरी न करते तो हम वहां दो बार जाकर आ गए होते.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यदि हम लोग विलम्ब न करते, तो अब तक दूसरी बार लौट आते।”

अध्याय देखें



उत्पत्ति 43:10
3 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु वह विलंब करता रहा। तब उन पुरुषों ने उसका और उसकी पत्‍नी और दोनों बेटियों का हाथ पकड़ा तथा उन्हें नगर के बाहर ले आए, क्योंकि यहोवा की दया उस पर थी।


तब उनके पिता इस्राएल ने उनसे कहा, “यदि ऐसा है तो एक काम करो कि उस पुरुष के लिए भेंट-स्वरूप इस देश की अच्छी से अच्छी वस्तुओं में से कुछ को अपने बोरों में ले जाओ, जैसे कि थोड़ा सा बलसान, और थोड़ा सा मधु, और कुछ सुगंधित द्रव्य, और गंधरस, पिस्ते, और बादाम।


मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूँ; मेरे ही हाथ से तू उसे वापस लेना। यदि मैं उसे वापस लाकर तेरे सामने खड़ा न करूँ तो मैं जीवन भर तेरा अपराधी ठहरूँगा।