ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 40:15 - नवीन हिंदी बाइबल

मुझे वास्तव में इब्रियों के देश से चुराकर यहाँ लाया गया है; और यहाँ भी मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसके कारण मैं इस बंदीगृह में डाला जाऊँ।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझे अपने घर से लाया गया था जो मेरे अपने लोगों हिब्रूओं का देश है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है। इसलिए मुझे कारागार में नहीं होना चाहिए।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि सचमुच इब्रानियों के देश से मुझे चुरा कर ले आए हैं, और यहां भी मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके कारण मैं इस कारागार में डाला जाऊं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि इब्रानियों के देश से सचमुच मेरा अपहरण किया गया है। मैंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया कि वे मुझे कारागार में डालें।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि सचमुच इब्रानियों के देश से मुझे चुरा कर लाया गया है; और यहाँ भी मैं ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके कारण मैं इस कारागार में डाला जाऊँ।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुझे अपने घर इब्रियों के देश से ज़बरदस्ती से लाया गया था और यहां पर भी मैंने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है जिसके लिये मुझे इस काल-कोठरी में डाला गया.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि सचमुच इब्रानियों के देश से मुझे चुराकर लाया गया हैं, और यहाँ भी मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिसके कारण मैं इस कारागार में डाला जाऊँ।”

अध्याय देखें



उत्पत्ति 40:15
19 क्रॉस रेफरेंस  

तब एक व्यक्‍ति ने, जो बचकर भाग निकला था, जाकर इब्री अब्राम को समाचार दिया। अब्राम उस समय एश्कोल और आनेर के भाई मम्रे के बांजवृक्षों के पास रहता था जो एमोरी जाति का था। इन लोगों की अब्राम के साथ संधि थी।


तब यूसुफ के स्वामी ने उसे पकड़कर उस बंदीगृह में डलवा दिया, जहाँ राजा के कैदियों को रखा जाता था। अत: वह वहाँ उस बंदीगृह में रहा।


जब पकानेवालों के प्रधान ने देखा कि स्वप्‍न का अर्थ अच्छा था, तो उसने उससे कहा, “मुझे भी एक स्वप्‍न आया है, और उसमें मैंने देखा कि मेरे सिर पर सफ़ेद रोटियों की तीन टोकरियाँ हैं;


वहाँ हमारे साथ एक इब्री जवान था, जो अंगरक्षकों के प्रधान का दास था। हमने उसे अपने स्वप्‍न बताए और उसने हममें से प्रत्येक के स्वप्‍न को समझाते हुए उनका अर्थ हमें बता दिया।


लोगों ने उसके पैरों में बेड़ियाँ डालकर उसे दुःख दिया; उसे लोहे की ज़जीरों से जकड़कर रखा गया।


क्योंकि दुष्‍ट और कपटी मनुष्यों ने मेरे विरुद्ध मुँह खोला है, उन्होंने मेरे विषय में झूठ बोला है।


“जो किसी मनुष्य का अपहरण करे, उसे निश्‍चय मार डाला जाए; फिर चाहे उसने उसे बेच डाला हो, या फिर वह उसी के अधिकार में पाया जाए।


इस पर यीशु ने उनसे कहा,“मैंने तुम्हें पिता की ओर से बहुत से भले कार्य दिखाए। उनमें से किस कार्य के कारण तुम मुझ पर पथराव कर रहे हो?”


यह इसलिए हुआ कि वह वचन पूरा हो जो उनकी व्यवस्था में लिखा है : उन्होंने मुझसे बिना कारण घृणा की।


व्यभिचारियों, समलैंगिकों, अपहरणकर्ताओं, झूठ बोलनेवालों, झूठी गवाही देनेवालों, और जो कुछ उस खरी शिक्षा के विरोध में है, उन सब के लिए ठहराई गई है।