उत्पत्ति 40:14 - नवीन हिंदी बाइबल14 अत: जब तेरा भला हो जाए तो मुझे स्मरण करना, और फ़िरौन से मेरी चर्चा करके मुझ पर कृपा करना, तथा इस बंदीगृह से मुझे छुड़वा लेना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 किन्तु जब तुम स्वतन्त्र हो जाओगे तो मुझे याद रखना। मेरी सहायता करना। फ़िरौन से मेरे बारे में कहना जिससे मैं इस कारागार से बाहर हो सकूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 सो जब तेरा भला हो जाए तब मुझे स्मरण करना, और मुझ पर कृपा करके फिरौन से मेरी चर्चा चलाना, अर इस घर से मुझे छुड़वा देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 जब आप का भला होगा तब मुझे स्मरण करना। मैं विनती करता हूँ, मुझ पर करुणा कर फरओ से मेरा उल्लेख करना, और मुझे इस कारागार से बाहर निकलवा लेना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 अत: जब तेरा भला हो जाए तब मुझे स्मरण करना, और मुझ पर कृपा करके फ़िरौन से मेरी चर्चा चलाना, और इस घर से मुझे छुड़वा देना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 योसेफ़ ने उनसे कहा जब आप फ़रोह राजा के पास जायेंगे तब मुझे मत भूलना, लेकिन राजा को मेरे बारे में बताना और मुझे कारावास से बाहर निकलवाना. अध्याय देखें |