ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 30:8 - नवीन हिंदी बाइबल

अतः राहेल ने कहा, “मैंने बड़ा संघर्ष करके अपनी बहन पर विजय पाई है।” इसलिए उसने उसका नाम नप्‍ताली रखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राहेल ने कहा, “अपनी बहन से मुकाबले के लिए मैंने कठिन लड़ाई लड़ी है और मैंने विजय पा ली है।” इसलिए उसने इस पुत्र क नाम नप्ताली रखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब राहेल ने कहा, मैं ने अपनी बहिन के साथ बड़े बल से लिपट कर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई: सो उसने उसका नाम नप्ताली रखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राहेल ने कहा, ‘मैंने अपनी बहिन के साथ कड़ा संघर्ष कर द्वन्‍द्वयुद्ध में विजय प्राप्‍त की है।’ अत: उसका नाम ‘नफ्‍ताली’ रखा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब राहेल ने कहा, “मैं ने अपनी बहिन के साथ बड़े बल से लिपटकर मल्‍लयुद्ध किया और अब जीत गई।” अत: उसने उसका नाम नप्‍ताली रखा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन के साथ बड़ा संघर्ष किया है और अब मैं जीत गई हूं.” इसलिये इस बेटे का नाम नफताली रखा गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन के साथ बड़े बल से लिपटकर मल्लयुद्ध किया और अब जीत गई।” अतः उसने उसका नाम नप्ताली रखा।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 30:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

“हे हमारे स्वामी, हमारी सुन; तू तो हमारे बीच एक बड़ा प्रधान है। हमारी कब्रों में से अपनी पसंद की किसी भी कब्र में अपने मृतक को गाड़। हममें से कोई तुझे तेरी मृत पत्‍नी को गाड़ने के लिए अपनी कब्र देने से इनकार न करेगा।”


तब राहेल की दासी बिल्हा फिर गर्भवती हुई और याकूब से उसे एक और पुत्र उत्पन्‍न हुआ।


जब लिआ ने देखा कि उसके संतान होना बंद हो गया है तो उसने अपनी दासी जिल्पा को याकूब की पत्‍नी होने के लिए दे दिया;


राहेल की दासी बिल्हा से उत्पन्‍न पुत्र दान और नप्‍ताली थे।


नप्‍ताली के पुत्र : यहसेल, गूनी, येसेर, और शिल्लेम।


नप्‍ताली एक छूटी हुई हरिणी है, वह मीठी-मीठी बातें बोलता है।


अब यहोवा से विनती करो क्योंकि परमेश्‍वर की ओर से बादलों का गरजना और ओलों का बरसना बहुत हो गया है। मैं तुम लोगों को जाने दूँगा, और तुम्हें और अधिक रुकना न पड़ेगा।”


वह नासरत को छोड़कर कफरनहूम में आकर रहा, जो झील के किनारे जबूलून और नप्‍ताली के क्षेत्रों के बीच में है;