उत्पत्ति 29:11 - नवीन हिंदी बाइबल तब याकूब ने राहेल को चूमा, और वह ऊँची आवाज़ से रोया। पवित्र बाइबल तब याकूब ने राहेल को चूमा और जोर से रोया। Hindi Holy Bible तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊंचे स्वर से रोया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर याकूब ने राहेल का चुम्बन लिया और वह फूट-फूट कर रोने लगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब याक़ूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया। सरल हिन्दी बाइबल तब याकोब ने राहेल को चुंबन दिया और रोने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया। |
जब याकूब ने अपने मामा लाबान की बेटी राहेल और उसकी भेड़-बकरियों को देखा तो उसने निकट जाकर कुएँ के मुँह पर से पत्थर को लुढ़काया और अपने मामा लाबान की भेड़-बकरियों को पानी पिलाया।
अपने भानजे याकूब के आने का समाचार सुनते ही लाबान उससे भेंट करने को दौड़ा, और उसे गले लगाकर चूमा, तथा उसे अपने घर ले आया। तब याकूब ने लाबान को अपनी सब बातें बताईं।
तब एसाव उससे भेंट करने के लिए दौड़ा, और उसे छाती से लगाया, तथा उसे गले लगाकर चूमा। फिर वे दोनों रो पडे़।
अपने भाई को देखकर यूसुफ का मन स्नेह से भर गया और वह यह सोचने लगा कि कहाँ जाकर रोए। वह तुरंत अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा।
तब वह इतनी ज़ोर-ज़ोर से रोया कि मिस्रियों ने सुन लिया, और फ़िरौन के घर के लोगों ने भी इसके बारे में सुना।
तब मूसा अपने ससुर से भेंट करने निकला, और उसे प्रणाम करके चूमा; फिर वे एक दूसरे का कुशल-क्षेम पूछते हुए डेरे में आए।
यहोवा ने हारून से कहा, “मूसा से भेंट करने के लिए जंगल में जा।” इसलिए उसने जाकर परमेश्वर के पर्वत पर उससे भेंट की और उसे चूमा।
पवित्र चुंबन से एक दूसरे का अभिवादन करो। मसीह की सब कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार।