Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 29:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा और जोर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊंचे स्वर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 फिर याकूब ने राहेल का चुम्‍बन लिया और वह फूट-फूट कर रोने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तब याक़ूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और वह ऊँची आवाज़ से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 29:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब उसके पिता इसहाक ने उससे कहा, “हे मेरे पुत्र निकट आकर मुझे चूम।”


अपने मामा लाबान की बेटी राहेल को, और उसकी भेड़-बकरियों को भी देखकर याकूब ने निकट जाकर कुएँ के मुँह पर से पत्थर को लुढ़काकर अपने मामा लाबान की भेड़-बकरियों को पानी पिलाया।


अपने भांजे याकूब का समाचार पाते ही लाबान उससे भेंट करने को दौड़ा, और उसको गले लगाकर चूमा, फिर अपने घर ले आया। और याकूब ने लाबान से अपना सब वृत्तान्त वर्णन किया।


तब एसाव उससे भेंट करने को दौड़ा, और उसको हृदय से लगाकर, गले से लिपटकर चूमा; फिर वे दोनों रो पड़े।


तब अपने भाई के स्नेह से मन भर आने के कारण और यह सोचकर कि मैं कहाँ जाकर रोऊँ, यूसुफ तुरन्त अपनी कोठरी में गया, और वहाँ रो पड़ा।


तब वह चिल्ला चिल्लाकर रोने लगा; और मिस्रियों ने सुना, और फ़िरौन के घर के लोगों को भी इसका समाचार मिला।


तब मूसा अपने ससुर से भेंट करने के लिये निकला, और उसको दण्डवत् करके चूमा; और वे परस्पर कुशलता पूछते हुए डेरे पर आ गए।


तब यहोवा ने हारून से कहा, “मूसा से भेंट करने को जंगल में जा।” और वह गया, और परमेश्वर के पर्वत पर उससे मिला और उसको चूमा।


आपस में पवित्र चुम्बन से नमस्कार करो: तुम को मसीह की सारी कलीसियाओं की ओर से नमस्कार।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों