Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 29:11 - सरल हिन्दी बाइबल

11 तब याकोब ने राहेल को चुंबन दिया और रोने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा और जोर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और ऊंचे स्वर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 फिर याकूब ने राहेल का चुम्‍बन लिया और वह फूट-फूट कर रोने लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तब याक़ूब ने राहेल को चूमा, और ऊँचे स्वर से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 तब याकूब ने राहेल को चूमा, और वह ऊँची आवाज़ से रोया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 29:11
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब उसके पिता यित्सहाक ने उससे कहा, “हे मेरे पुत्र, यहां आ और मुझे चूम.”


जब याकोब ने अपनी माता के भाई लाबान की पुत्री तथा भेड़-बकरी को देखा, तो उन्होंने जाकर कुएं के मुख से पत्थर हटाया और भेड़-बकरियों को पानी पिलाने लगे.


जब लाबान ने अपनी बहन के पुत्र याकोब के बारे में सुना, वह भी दौड़कर उनसे मिलने आये. उन्होंने याकोब को चुंबन दिया और उन्हें अपने घर पर लाए. याकोब ने लाबान को अपने बारे में बताया.


एसाव दौड़ते हुए आए और याकोब को गले लगाया और चुंबन किया. और दोनो रोने लगे.


यह कहकर योसेफ़ एकदम उठकर चले गए, क्योंकि अपने भाई को देखकर प्यार से उनकी आंखें भर आईं और एकांत में जाकर रोने लगे.


योसेफ़ का क्रंदन इतना प्रबल था कि बाहर मिस्री अधिकारियों ने इसे सुन लिया तथा इसके विषय में फ़रोह के परिवार ने भी सुन लिया.


यह सुन मोशेह अपने ससुर से मिलने तंबू से बाहर आये, उनको प्रणाम करके चुंबन किया, और एक दूसरे का हाल पूछा और मोशेह उन्हें अपने तंबू में ले गए.


याहवेह ने अहरोन से कहा, “निर्जन प्रदेश में जाकर मोशेह से मिलो.” और अहरोन परमेश्वर के पर्वत पर गये और मोशेह से मिले. अहरोन ने मोशेह का चुंबन किया.


तुम्हारा पारस्परिक नमस्कार पवित्र चुंबन के साथ हो. मसीह की सभी कलीसियाओं की ओर से तुम्हें नमस्कार.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों