ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 11:7 - नवीन हिंदी बाइबल

आओ, हम उतरकर उनकी भाषा में गड़बड़ी डालें कि वे एक दूसरे की बोली को न समझ पाएँ।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए आओ हम नीचे चले और इनकी भाषा को गड़बड़ कर दें। तब ये एक दूसरे की बात नहीं समझेंगे।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसलिये आओ, हम उतर के उनकी भाषा में बड़ी गड़बड़ी डालें, कि वे एक दूसरे की बोली को न समझ सकें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसलिए आओ, हम उतरकर वहाँ उनकी भाषा में ऐसा सम्‍भ्रम उत्‍पन्न करें कि वे एक दूसरे की भाषा समझ न सकें।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसलिये आओ, हम उतर के उनकी भाषा में गड़बड़ी डालें, कि वे एक दूसरे की बोली को न समझ सकें।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आओ, हम उनकी भाषा में गड़बड़ी लाएं ताकि वे एक दूसरे की बात को समझ न सकें.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए आओ, हम उतरकर उनकी भाषा में बड़ी गड़बड़ी डालें, कि वे एक दूसरे की बोली को न समझ सकें।”

अध्याय देखें



उत्पत्ति 11:7
20 क्रॉस रेफरेंस  

फिर परमेश्‍वर ने कहा, “आओ हम मनुष्य को अपने स्वरूप और अपनी समानता में बनाएँ; और वे समुद्र की मछलियों, और आकाश के पक्षियों, और घरेलू पशुओं, और सारी पृथ्वी पर, और सब रेंगनेवाले जंतुओं पर जो पृथ्वी पर रेंगते हैं, अधिकार रखें।”


ये अपने-अपने कुलों, भाषाओं, देशों और जातियों के अनुसार हाम के वंशज हैं।


अपनी-अपनी वंशावलियों और जातियों के अनुसार नूह के पुत्रों के कुल यही हैं; और जलप्रलय के बाद इन्हीं में से सब जातियाँ निकलीं और पृथ्वी भर में फैल गईं।


इन्हीं के द्वारा तटवर्ती जातियों के लोग अपनी-अपनी भाषा, कुल और जाति के आधार पर अपने-अपने देशों में बँट गए।


तब यहोवा नगर और मीनार को देखने के लिए उतर आया जिन्हें लोग बना रहे थे।


फिर यहोवा परमेश्‍वर ने कहा, “देखो, मनुष्य भले और बुरे का ज्ञान पाकर हममें से एक के समान हो गया है। अब ऐसा न हो कि वह हाथ बढ़ाए और जीवन के वृक्ष का फल भी तोड़कर खा ले, और सदा जीवित रहे।”


क्योंकि उनके बीच एक दुभाषिए के द्वारा बात होती थी, इसलिए वे नहीं जानते थे कि यूसुफ उनकी बातें समझ रहा था।


वह जो स्वर्ग में विराजमान है, हँसेगा; मेरा प्रभु उन्हें ठट्ठों में उड़ाएगा।


यहोवा जाति-जाति की युक्‍ति को विफल कर देता है; वह देश-देश के लोगों की योजनाओं को व्यर्थ कर देता है।


हे प्रभु, उन्हें नष्‍ट कर दे, और उनकी भाषा में गड़बड़ी डाल, क्योंकि मैंने नगर में हिंसा और उपद्रव देखा है।


यहोवा ने उससे कहा, “मनुष्य का मुँह किसने बनाया है? और मनुष्य को गूँगा, या बहरा, या देखनेवाला, या अंधा कौन बनाता है? क्या मैं यहोवा ही ऐसा नहीं करता?


इसलिए यदि सारी कलीसिया एक साथ एकत्रित हो और सब अन्य भाषाओं में बोलें, और अनजान या अविश्‍वासी लोग भीतर आ जाएँ, तो क्या वे तुम्हें पागल नहीं कहेंगे?