फिर वह लोगों के पापबलि के बकरे को बलि करके उसके लहू को परदे के भीतर ले आए, और उसके लहू से वैसा ही करे जैसा उसने बछड़े के लहू के साथ किया था, अर्थात् वह उसे प्रायश्चित्त के ढक्कने के ऊपर और प्रायश्चित्त के ढक्कने के सामने छिड़के।
इब्रानियों 5:3 - नवीन हिंदी बाइबल इस कारण, उसे चाहिए कि जैसे वह लोगों के लिए पापबलि चढ़ाता है वैसे ही अपने लिए भी चढ़ाया करे। पवित्र बाइबल इसलिए उसे अपने पापों के लिए और वैसे ही लोगों के पापों के लिए बलियाँ चढ़ानी पड़ती हैं। Hindi Holy Bible और इसी लिये उसे चाहिए, कि जैसे लोगों के लिये, वैसे ही अपने लिये भी पाप-बलि चढ़ाया करे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यही कारण है कि उसे न केवल जनता के लिए, बल्कि अपने लिए भी पापों के प्रायश्चित की बलि चढ़ानी पड़ती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसी लिये उसे चाहिए कि जैसे लोगों के लिये वैसे ही अपने लिये भी पाप–बलि चढ़ाया करे। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये यह आवश्यक हो जाता है कि वह पापों के लिए बलि चढ़ाया करे—लोगों के लिए तथा स्वयं अपने लिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और इसलिए उसे चाहिए, कि जैसे लोगों के लिये, वैसे ही अपने लिये भी पापबलि चढ़ाया करे। (लैव्य. 16:6) |
फिर वह लोगों के पापबलि के बकरे को बलि करके उसके लहू को परदे के भीतर ले आए, और उसके लहू से वैसा ही करे जैसा उसने बछड़े के लहू के साथ किया था, अर्थात् वह उसे प्रायश्चित्त के ढक्कने के ऊपर और प्रायश्चित्त के ढक्कने के सामने छिड़के।
हारून उस बछड़े को अपने लिए पापबलि के रूप में चढ़ाए, और अपने तथा अपने घराने के लिए प्रायश्चित्त करे।
तब मूसा ने हारून से कहा, “यहोवा की आज्ञा के अनुसार वेदी के निकट आकर अपनी पापबलि और होमबलि को चढ़ा, तथा अपने और लोगों के लिए प्रायश्चित्त कर। तब लोगों की भेंट को भी चढ़ा और उनके लिए प्रायश्चित्त कर।”
मैंने वह सब से मुख्य बात तुम्हें पहुँचा दी जो मुझ तक भी पहुँची थी, कि पवित्रशास्त्र के अनुसार मसीह हमारे पापों के लिए मरा,
परंतु यह याजक पापों के बदले सर्वदा के लिए एक ही बलिदान चढ़ाकर परमेश्वर के दाहिनी ओर जा बैठा।
उसे अन्य महायाजकों के समान प्रतिदिन पहले अपने पापों के लिए और फिर लोगों के पापों के लिए बलिदान चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उसने अपने आपको बलिदान चढ़ाकर यह कार्य सदा के लिए एक ही बार में पूरा कर दिया है।
परंतु भीतरी भाग में केवल महायाजक प्रवेश कर सकता है, और वह भी वर्ष में एक ही बार। वह इसमें लहू लिए बिना नहीं जाता, जिसे वह अपने लिए और लोगों द्वारा अनजाने में किए गए पापों के लिए चढ़ाता है।