ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




इब्रानियों 10:4 - नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि बैलों और बकरों के लहू से पापों को दूर करना असंभव है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि साँड़ों और बकरों का लहू पापों को दूर कर दे, यह सम्भव नहीं है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि अनहोना है, कि बैलों और बकरों का लोहू पापों को दूर करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

साँड़ों तथा बकरों का रक्‍त पाप नहीं हर सकता,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि यह अनहोना है कि बैलों और बकरों का लहू पापों को दूर करे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्योंकि यह असंभव है कि बैलों और बकरों का बलि-लहू पापों को हर लें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि अनहोना है, कि बैलों और बकरों का लहू पापों को दूर करे।

अध्याय देखें



इब्रानियों 10:4
19 क्रॉस रेफरेंस  

तू बलि से प्रसन्‍न‍ नहीं होता, नहीं तो मैं चढ़ाता; तू होमबलि से भी प्रसन्‍न‍ नहीं होता।


इसलिए उससे संपूर्ण मन, संपूर्ण समझ और संपूर्ण शक्‍ति से प्रेम रखना तथा अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना, सारे होमबलियों और बलिदानों से बढ़कर है।”


अगले दिन उसने यीशु को अपनी ओर आते हुए देखकर कहा, “देखो, परमेश्‍वर का मेमना, जो जगत का पाप उठा ले जाता है।


उनके साथ मेरी यही वाचा होगी, जब मैं उनके पापों को दूर कर दूँगा।


व्यवस्था में तो आने वाली अच्छी वस्तुओं की छाया मात्र है, उनका वास्तविक स्वरूप नहीं है, इसलिए वह अपने पास आनेवालों को उन एक ही प्रकार के बलिदानों के द्वारा, जो प्रतिवर्ष नियमित रूप से चढ़ाए जाते हैं, कभी सिद्ध नहीं बना सकती।


अब प्रत्येक याजक प्रतिदिन खड़ा होकर सेवा करता है और एक ही प्रकार के बलिदानों को, जो पापों को कभी दूर नहीं कर सकते, बार-बार चढ़ाता है।


उपरोक्‍त कथन में उसने कहा, “तूने बलिदानों और भेंटों को तथा होमबलियों और पापबलियों को न चाहा और न उनसे प्रसन्‍न हुआ,” जबकि ये व्यवस्था के अनुसार चढ़ाए जाते हैं,


यह वर्तमान समय के लिए एक प्रतीक है, जिसके अनुसार ऐसी भेंट और बलिदान चढ़ाए जाते हैं, जो आराधना करनेवाले के विवेक को सिद्ध नहीं कर सकते;


तुम जानते हो कि वह इसलिए प्रकट हुआ कि हमारे पापों को उठा ले; और उसमें कोई पाप नहीं।