ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 32:44 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस गीत के सब वचन मूसा ने नून के पुत्र यहोशू समेत आकर लोगों को सुनाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मूसा आया और इस्राएल के सभी लोगों को सुनने के लिये यह गीत पूरा गाया। नून का पुत्र यहोशू मूसा के साथ था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस गीत के सब वचन मूसा ने नून के पुत्र होशे समेत आकर लोगों को सुनाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा ने यहोशुअ बेन-नून के साथ आकर इस्राएली लोगों को उच्‍च स्‍वर में इस गीत के पद सुनाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस गीत के सब वचन मूसा ने नून के पुत्र होशे समेत आकर लोगों को सुनाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद मोशेह ने जाकर सारी इस्राएली प्रजा के सामने उन्हें सुनाते हुए इस गीत रचना का पठन किया; उन्होंने और उनके साथ नून के पुत्र होशिया (यहोशू) ने.

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 32:44
5 क्रॉस रेफरेंस  

जिन पुरुषों को मूसा ने देश का भेद लेने के लिये भेजा था उनके नाम ये ही हैं। और नून के पुत्र होशे का नाम मूसा ने यहोशू रखा।


एप्रैम के गोत्र में से नून का पुत्र होशे;


तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखकर इस्राएलियों को सिखाया।


तब मूसा ने इस्राएल की सारी सभा को इस गीत के वचन आदि से अन्त तक कह सुनाए


जब मूसा ये सब वचन सब इस्राएलियों से कह चुका,