जो बातें मूसा ने यरदन के पार जंगल में, अर्थात् सूफ के सामने के अराबा में, और पारान और तोपेल के बीच, और लाबान हसेरोत और दीजाहाब में, सारे इस्राएलियों से कहीं वे ये हैं।
व्यवस्थाविवरण 31:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं। पवित्र बाइबल तब मूसा आगे बढ़ा और इस्राएलियों से ये बात कही। Hindi Holy Bible और मूसा ने जा कर यह बातें सब इस्रएलियों को सुनाईं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने सब इस्राएलियों से ये बातें भी कहीं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूसा ने जाकर ये बातें सब इस्राएलियों को सुनाईं। सरल हिन्दी बाइबल इन सबके बाद मोशेह ने सारे इस्राएल से यह कहा: |
जो बातें मूसा ने यरदन के पार जंगल में, अर्थात् सूफ के सामने के अराबा में, और पारान और तोपेल के बीच, और लाबान हसेरोत और दीजाहाब में, सारे इस्राएलियों से कहीं वे ये हैं।
इसलिए अपने परमेश्वर यहोवा से प्रेम करो, और उसकी बात मानो, और उससे लिपटे रहो; क्योंकि तेरा जीवन और दीर्घ आयु यही है, और ऐसा करने से जिस देश को यहोवा ने अब्राहम, इसहाक, और याकूब, अर्थात् तेरे पूर्वजों को देने की शपथ खाई थी उस देश में तू बसा रहेगा।”
और उसने उनसे यह भी कहा, “आज मैं एक सौ बीस वर्ष का हूँ; और अब मैं चल फिर नहीं सकता; क्योंकि यहोवा ने मुझसे कहा है, कि तू इस यरदन पार नहीं जाने पाएगा।