व्यवस्थाविवरण 25:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बाँधना। (1 कुरि. 9:9) पवित्र बाइबल “जब तुम अन्न को अलग करने के लिये पशुओं का उपयोग करो तब उन्हें खाने से रोकने के लिए उनके मुँह को न बाँधो। Hindi Holy Bible दांवते समय चलते हुए बैल का मुंह न बान्धना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘दंवरी करते हुए बैल का मुंह न बांधना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बान्धना। सरल हिन्दी बाइबल तुम दांवनी करते बैल के मुख को मुखबन्धनी न बांधना. |
दाँवने की गाड़ी से तो सौंफ दाई नहीं जाती, और गाड़ी का पहिया जीरे के ऊपर नहीं चलाया जाता; परन्तु सौंफ छड़ी से, और जीरा सोंटे से झाड़ा जाता है।
एप्रैम सीखी हुई बछिया है, जो अन्न दाँवने से प्रसन्न होती है, परन्तु मैंने उसकी सुन्दर गर्दन पर जूआ रखा है; मैं एप्रैम पर सवार चढ़ाऊँगा; यहूदा हल, और याकूब हेंगा खींचेगा।