Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 25:4 - सरल हिन्दी बाइबल

4 तुम दांवनी करते बैल के मुख को मुखबन्धनी न बांधना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 “जब तुम अन्न को अलग करने के लिये पशुओं का उपयोग करो तब उन्हें खाने से रोकने के लिए उनके मुँह को न बाँधो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 दांवते समय चलते हुए बैल का मुंह न बान्धना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 ‘दंवरी करते हुए बैल का मुंह न बांधना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 “दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बान्धना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 “दाँवते समय चलते हुए बैल का मुँह न बाँधना। (1 कुरि. 9:9)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 25:4
5 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मी अपने पालतू पशु के जीवन का भी ध्यान रखता है, किंतु दुर्जन द्वारा प्रदर्शित दया भी निर्दयता ही होती है.


सौंफ की दंवरी पटरे से नहीं की जाती, और न ही जीरे के ऊपर गाड़ी का पहिया चलाया जाता है; किंतु सौंफ की दंवरी तो लाठी से और जीरे की मुगदर से की जाती है.


एफ्राईम एक प्रशिक्षित बछिया है जिसे अन्‍न दांवना अच्छा लगता है; इसलिये मैं उसके सुंदर गर्दन पर एक जूआ रखूंगा. मैं एफ्राईम को हांकूंगा, यहूदाह को हल चलाना ज़रूरी है, और याकोब को मिट्टी तोड़ना ज़रूरी है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों