ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:45 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तूने हमको जाति-जाति के लोगों के बीच में कूड़ा-करकट सा ठहराया है। (1 कुरि. 4:13)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तूने हमको दूसरे देशों के लिये ऐसा बनाया जैसा कूड़ा कर्कट हुआ करता हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू ने हम को जाति जाति के लोगों के बीच में कूड़ा-कर्कट सा ठहराया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तूने हमें विश्‍व की कौमों के मध्‍य कूड़ा-कर्कट बना दिया!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू ने हम को जाति जाति के लोगों के बीच में कूड़ा–कर्कट सा ठहराया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आपने हमें राष्ट्रों के मध्य कीट तथा कूड़ा बना छोड़ा है.

अध्याय देखें



विलापगीत 3:45
8 क्रॉस रेफरेंस  

सब बटोही तुझ पर ताली बजाते हैं; वे यरूशलेम की पुत्री पर यह कहकर ताली बजाते और सिर हिलाते हैं, क्या यह वही नगरी है जिसे परम सुन्दरी और सारी पृथ्वी के हर्ष का कारण कहते थे? (मत्ती 27:39)


सब लोग मुझ पर हँसते हैं और दिन भर मुझ पर ढालकर गीत गाते हैं,


हमारे सब शत्रुओं ने हम पर अपना-अपना मुँह फैलाया है;


वे बदनाम करते हैं, हम विनती करते हैं हम आज तक जगत के कूड़े और सब वस्तुओं की खुरचन के समान ठहरे हैं। (विला. 3:45)


और यहोवा तुझको पूँछ नहीं, किन्तु सिर ही ठहराएगा, और तू नीचे नहीं, परन्तु ऊपर ही रहेगा; यदि परमेश्वर यहोवा की आज्ञाएँ जो मैं आज तुझको सुनाता हूँ, तू उनके मानने में मन लगाकर चौकसी करे;


और उन सब जातियों में जिनके मध्य में यहोवा तुझको पहुँचाएगा, वहाँ के लोगों के लिये तू चकित होने का, और दृष्टान्त और श्राप का कारण समझा जाएगा।


“वह तुझको उधार देगा, परन्तु तू उसको उधार न दे सकेगा; वह तो सिर और तू पूँछ ठहरेगा।