हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तब, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे,
लूका 7:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस-पास के सारे देश में फैल गई। पवित्र बाइबल यीशु का यह समाचार यहूदिया और आसपास के गाँवों में सब कहीं फैल गया। Hindi Holy Bible और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु के विषय में यह बात सारे यहूदा देश और आसपास के समस्त क्षेत्र में फैल गयी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई। नवीन हिंदी बाइबल यीशु के विषय में यह बात सारे यहूदिया और उसके आस-पास के हर क्षेत्र में फैल गई। सरल हिन्दी बाइबल प्रभु येशु के विषय में यह समाचार यहूदिया प्रदेश तथा पास के क्षेत्रों में फैल गया. |
हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तब, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे,
और सारे सीरिया देश में उसका यश फैल गया; और लोग सब बीमारों को, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों और दुःखों में जकड़े हुए थे, और जिनमें दुष्टात्माएँ थीं और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को उसके पास लाए और उसने उन्हें चंगा किया।
और हेरोदेस राजा ने उसकी चर्चा सुनी, क्योंकि उसका नाम फैल गया था, और उसने कहा, कि “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला मरे हुओं में से जी उठा है, इसलिए उससे ये सामर्थ्य के काम प्रगट होते हैं।”
फिर यीशु पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से भरा हुआ, गलील को लौटा, और उसकी चर्चा आस-पास के सारे देश में फैल गई।
तब उसने पास आकर अर्थी को छुआ; और उठानेवाले ठहर गए, तब उसने कहा, “हे जवान, मैं तुझ से कहता हूँ, उठ!”