ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 7:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस-पास के सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यीशु का यह समाचार यहूदिया और आसपास के गाँवों में सब कहीं फैल गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

येशु के विषय में यह बात सारे यहूदा देश और आसपास के समस्‍त क्षेत्र में फैल गयी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यीशु के विषय में यह बात सारे यहूदिया और उसके आस-पास के हर क्षेत्र में फैल गई।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रभु येशु के विषय में यह समाचार यहूदिया प्रदेश तथा पास के क्षेत्रों में फैल गया.

अध्याय देखें



लूका 7:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तब, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे,


और सारे सीरिया देश में उसका यश फैल गया; और लोग सब बीमारों को, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों और दुःखों में जकड़े हुए थे, और जिनमें दुष्टात्माएँ थीं और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को उसके पास लाए और उसने उन्हें चंगा किया।


और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।


पर उन्होंने निकलकर सारे क्षेत्र में उसका यश फैला दिया।


और उसका नाम तुरन्त गलील के आस-पास के सारे प्रदेश में फैल गया।


और हेरोदेस राजा ने उसकी चर्चा सुनी, क्योंकि उसका नाम फैल गया था, और उसने कहा, कि “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला मरे हुओं में से जी उठा है, इसलिए उससे ये सामर्थ्य के काम प्रगट होते हैं।”


फिर यीशु पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से भरा हुआ, गलील को लौटा, और उसकी चर्चा आस-पास के सारे देश में फैल गई।


तब उसने पास आकर अर्थी को छुआ; और उठानेवाले ठहर गए, तब उसने कहा, “हे जवान, मैं तुझ से कहता हूँ, उठ!”