Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लूका 7:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 येशु के विषय में यह बात सारे यहूदा देश और आसपास के समस्‍त क्षेत्र में फैल गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 यीशु का यह समाचार यहूदिया और आसपास के गाँवों में सब कहीं फैल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 यीशु के विषय में यह बात सारे यहूदिया और उसके आस-पास के हर क्षेत्र में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 प्रभु येशु के विषय में यह समाचार यहूदिया प्रदेश तथा पास के क्षेत्रों में फैल गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लूका 7:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

येशु का जन्‍म यहूदा प्रदेश के बेतलेहम नगर में हुआ। उस समय हेरोदेस राजा था। येशु के जन्‍म के बाद ज्‍योतिषी पूर्व के देशों से यरूशलेम नगर में आये


उनका नाम सारे सीरिया देश में फैल गया। लोग मिर्गी, लकवा आदि नाना प्रकार की बीमारियों और कष्‍टों से पीड़ित सब रोगियों को और भूतग्रस्‍तों को येशु के पास ले आते और वह उन्‍हें स्‍वस्‍थ कर देते थे।


इस बात की चर्चा उस इलाके के कोने-कोने में फैल गयी।


परन्‍तु उन्‍होंने जाकर उस पूरे इलाके में येशु का नाम फैला दिया।


येशु की चर्चा शीघ्र ही गलील प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी।


राजा हेरोदेस ने येशु की चर्चा सुनी, क्‍योंकि उनका नाम प्रसिद्ध हो गया था। लोग कहते थे, “योहन बपतिस्‍मादाता मृतकों में से जी उठे हैं, इसलिए उनमें ये चमत्‍कारिक शक्‍तियाँ क्रियाशील हैं।”


आत्‍मा के सामर्थ्य से सम्‍पन्न हो कर येशु गलील प्रदेश को लौटे और उनकी चर्चा आस-पास के समस्‍त क्षेत्र में फैल गयी।


और पास आ कर उन्‍होंने अरथी को स्‍पर्श किया। इस पर अरथी को कंधा देने वाले रुक गये। येशु ने कहा, “युवक! मैं तुम से कहता हूँ, उठो!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों