भोजन की तैयारी हो रही है, पहरुए बैठाए जा रहे हैं, खाना-पीना हो रहा है। हे हाकिमों, उठो, ढाल में तेल मलो!
यिर्मयाह 46:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “ढालें और फरियाँ तैयार करके लड़ने को निकट चले आओ। पवित्र बाइबल “अपनी विशाल और छोटी ढालों को तैयार करो। युद्ध के लिये कूच कर दो। Hindi Holy Bible उससेना के विषय:--ढालें और फरियां तैयार कर के लड़ने को निकट चले आओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘ओ सैनिकों, फरियां और ढालें तैयार करो और फिर युद्ध के लिए आगे बढ़ो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “ढालें और फरियाँ तैयार करके लड़ने को निकट चले आओ। सरल हिन्दी बाइबल “अपनी सभी छोटी-बड़ी ढालों को तैयार कर लो, और युद्ध के लिए प्रस्थान करो! |
भोजन की तैयारी हो रही है, पहरुए बैठाए जा रहे हैं, खाना-पीना हो रहा है। हे हाकिमों, उठो, ढाल में तेल मलो!
“मिस्र में वर्णन करो, और मिग्दोल में सुनाओ; हाँ, और नोप और तहपन्हेस में सुनाकर यह कहो कि खड़े होकर तैयार हो जाओ; क्योंकि तुम्हारे चारों ओर सब कुछ तलवार खा गई है।
जाति-जाति में यह प्रचार करो, युद्ध की तैयारी करो, अपने शूरवीरों को उभारो। सब योद्धा निकट आकर लड़ने को चढ़ें।
सत्यानाश करनेवाला तेरे विरुद्ध चढ़ आया है। गढ़ को दृढ़ कर; मार्ग देखता हुआ चौकस रह; अपनी कमर कस; अपना बल बढ़ा दे।
घिर जाने के दिनों के लिये पानी भर ले, और गढ़ों को अधिक दृढ़ कर; कीचड़ में आकर गारा लताड़, और भट्ठे को सजा!