नहूम 3:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 घिर जाने के दिनों के लिये पानी भर ले, और गढ़ों को अधिक दृढ़ कर; कीचड़ में आकर गारा लताड़, और भट्ठे को सजा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 तू पानी इकट्ठा कर और उसे अपने नगर के भीतर जमा कर ले। क्योंकि शत्रु के सैनिक तेरे नगर को घेर लेंगे। वे नगर के भीतर किसी भी व्यक्ति को खाना—पानी नहीं लाने देंगे। अपनी सुरक्षा को मज़बूत बना! और अधिक ईटें बनाने के लिए मिट्टी ले! गारा बना और ईटें बनाने के लिए साँचे ले। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 घिर जाने के दिनों के लिये पानी भर ले, और गढ़ों को अधिक दृढ़ कर; कीचड़ ले आकर गारा लताड़, और भट्ठे को सजा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 चाहे तू घेराबन्दी के समय के लिए, पानी की व्यवस्था कर ले, सुदृढ़ मोर्चाबन्दी कर ले, ईंट बनाने के लिए मिट्टी गूंध ले, ईंटों के सांचे ले आए, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 घिर जाने के दिनों के लिये पानी भर ले, और गढ़ों को अधिक दृढ़ कर; कीचड़ में आकर गारा लताड़ और भट्ठे को सजा! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 अपने सैनिकों के लिए पानी भर लो, अपनी सुरक्षा को मजबूत करो! मिट्टी को इकट्ठा करो, पैरों से कुचलकर उसका गारा बना डालो, ईंट बनाने के काम को सुधारो! अध्याय देखें |