यहोशू 19:42 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, पवित्र बाइबल शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, Hindi Holy Bible शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शअलब्बीन, अय्यालोन, यित्लाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शालब्बीन, अय्यालोन, यितला, सरल हिन्दी बाइबल शअलब्बीन, अय्जालोन, यिथला, |
उस समय, अर्थात् जिस दिन यहोवा ने एमोरियों को इस्राएलियों के वश में कर दिया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से इस्राएलियों के देखते इस प्रकार कहा, “हे सूर्य, तू गिबोन पर, और हे चन्द्रमा, तू अय्यालोन की तराई के ऊपर थमा रह।”
इसलिए एमोरी हेरेस नामक पहाड़, अय्यालोन और शाल्बीम में बसे ही रहे, तो भी यूसुफ का घराना यहाँ तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।
तब वह एप्रैम के पहाड़ी देश और शलीशा देश होते हुए गया, परन्तु उन्हें न पाया। तब वे शालीम नामक देश भी होकर गए, और वहाँ भी न पाया। फिर बिन्यामीन के देश में गए, परन्तु गदहियाँ न मिलीं।