1 शमूएल 14:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 उस दिन वे मिकमाश से लेकर अय्यालोन तक पलिश्तियों को मारते गए; और लोग बहुत ही थक गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 उस दिन इस्राएलियों ने पलिश्तियों को हराया। वे उनसे मिकमाश से अय्यालोन तक के पूरे मार्ग पर लड़े। क्योंकि लोग बहुत भूके और थके हुए थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 उस दिन वे मिकमाश से ले कर अय्यालोन तक पलिश्तियों को मारते गए; और लोग बहुत ही थक गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 उन्होंने उस दिन पलिश्ती सैनिकों का मिकमाश नगर से अय्यालोन नगर तक संहार किया। परन्तु वे बहुत थके-मांदे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 उस दिन वे मिकमाश से लेकर अय्यालोन तक पलिश्तियों को मारते गए; और लोग बहुत ही थक गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 उस दिन सेना ने फिलिस्तीनियों को मिकमाश से लेकर अय्जालोन तक हरा दिया. तब वे बहुत ही थक चुके थे. अध्याय देखें |