“देखो, यहोवा की यह वाणी है कि मैं बहुत से मछुओं को बुलवा भेजूँगा कि वे इन लोगों को पकड़ लें, और, फिर मैं बहुत से बहेलियों को बुलवा भेजूँगा कि वे इनको अहेर करके सब पहाड़ों और पहाड़ियों पर से और चट्टानों की दरारों में से निकालें।
मत्ती 24:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जहाँ लाश हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे। पवित्र बाइबल जहाँ कहीं लाश होगी वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे। Hindi Holy Bible जहां लोथ हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “जहाँ कहीं लाश होगी, वहाँ गिद्ध इकट्ठे हो जाएँगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जहाँ लोथ हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे। नवीन हिंदी बाइबल जहाँ शव हो, वहाँ गिद्ध इकट्ठे होंगे। सरल हिन्दी बाइबल गिद्ध वहीं इकट्ठा होते हैं, जहां शव होता है. |
“देखो, यहोवा की यह वाणी है कि मैं बहुत से मछुओं को बुलवा भेजूँगा कि वे इन लोगों को पकड़ लें, और, फिर मैं बहुत से बहेलियों को बुलवा भेजूँगा कि वे इनको अहेर करके सब पहाड़ों और पहाड़ियों पर से और चट्टानों की दरारों में से निकालें।
“फिर हे मनुष्य के सन्तान, परमेश्वर यहोवा यह कहता है: भाँति-भाँति के सब पक्षियों और सब वन-पशुओं को आज्ञा दे, इकट्ठे होकर आओ, मेरे इस बड़े यज्ञ में जो मैं तुम्हारे लिये इस्राएल के पहाड़ों पर करता हूँ, हर एक दिशा से इकट्ठे हो कि तुम माँस खाओ और लहू पीओ।
उनके घोड़े चीतों से भी अधिक वेग से चलनेवाले हैं, और साँझ को आहेर करनेवाले भेड़ियों से भी अधिक क्रूर हैं; उनके सवार दूर-दूर कूदते-फाँदते आते हैं। हाँ, वे दूर से चले आते हैं; और आहेर पर झपटनेवाले उकाब के समान झपट्टा मारते हैं।
यह सुन उन्होंने उससे पूछा, “हे प्रभु यह कहाँ होगा?” उसने उनसे कहा, “जहाँ लाश हैं, वहाँ गिद्ध इकट्ठे होंगे।” (अय्यू. 39:30)
यहोवा तेरे विरुद्ध दूर से, वरन् पृथ्वी के छोर से वेग से उड़नेवाले उकाब सी एक जाति को चढ़ा लाएगा जिसकी भाषा को तू न समझेगा;