ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 91:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

न उस मरी से जो अंधेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन-दुपहरी में उजाड़ता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुझको अंधेरे में आने वाले रोगों और उस भयानक रोग से जो दोपहर में आता है भय नहीं होगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन दुपहरी में उजाड़ता है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अन्‍धकार में फैलने वाली महामारी से, और दोपहर में विनाश करनेवाले भयंकर रोग से भयभीत न होगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

न उस मरी से जो अन्धेरे में फैलती है, और न उस महारोग से जो दिन–दुपहरी में उजाड़ता है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू उस महामारी से भी न डरेगा जो अंधकार में फैलती है, और न उस विनाश से जो दोपहर में उजाड़ता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वैसे ही न उस महामारी से, जो अंधकार में छिपी रहती है, अथवा उस विनाश से, जो दिन-दोपहरी में प्रहार करता है.

अध्याय देखें



भजन संहिता 91:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब यहोवा इस्राएलियों में सवेरे से ले ठहराए हुए समय तक मरी फैलाए रहा; और दान से लेकर बेर्शेबा तक रहनेवाली प्रजा में से सत्तर हजार पुरुष मर गए।


उसी रात में क्या हुआ, कि यहोवा के दूत ने निकलकर अश्शूरियों की छावनी में एक लाख पचासी हजार पुरुषों को मारा, और भोर को जब लोग सवेरे उठे, तब देखा, कि शव ही शव पड़े है।


और वह मुर्दों और जीवित के मध्य में खड़ा हुआ; तब मरी थम गई।