ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 83:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इनके मुँह को अति लज्जित कर, कि हे यहोवा ये तेरे नाम को ढूँढ़ें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, उनको ऐसा पाठ पढ़ा दे, कि उनको अहसास हो जाये कि वे सचमुच दुर्बल हैं। तभी वे तेरे काम को पूजना चाहेंगे!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इनके मुंह को अति लज्जित कर, कि हे यहोवा ये तेरे नाम को ढूंढ़ें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे प्रभु, उनका मुख लज्‍जा से भर दे, कि वे तेरे नाम को ढूंढ़ें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इनके मुँह को अति लज्जित कर, कि हे यहोवा ये तेरे नाम को ढूँढ़ें।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, उनके मुख को लज्‍जा से भर दे कि वे तेरे नाम को खोजें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे लज्जा में डूब जाएं, कि याहवेह, लोग आपकी महिमा की खोज करने लगें.

अध्याय देखें



भजन संहिता 83:16
7 क्रॉस रेफरेंस  

यदि मैं दुष्टता करूँ तो मुझ पर हाय! और यदि मैं धर्मी बनूँ तो भी मैं सिर न उठाऊँगा, क्योंकि मैं अपमान से भरा हुआ हूँ और अपने दुःख पर ध्यान रखता हूँ।


भय की धाराएँ उसे बहा ले जाएँगी, रात को बवण्डर उसको उड़ा ले जाएगा।


मेरे विरोधियों को अनादररूपी वस्त्र पहनाया जाए, और वे अपनी लज्जा को कम्बल के समान ओढ़ें!


मैं उसके शत्रुओं को तो लज्जा का वस्त्र पहनाऊँगा, परन्तु उसके सिर पर उसका मुकुट शोभायमान रहेगा।”


जिन्होंने उसकी ओर दृष्टि की, उन्होंने ज्योति पाई; और उनका मुँह कभी काला न होने पाया।


मेरे सब शत्रु लज्जित होंगे और बहुत ही घबराएँगे; वे पराजित होकर पीछे हटेंगे, और एकाएक लज्जित होंगे।