ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 78:48 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनके ढोरों को बिजलियों से मिटा दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर ने उनके पशु ओलों से मार दिये और बिजलियाँ गिरा कर पशु धन नष्ट किये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनके ढोरों को बिजलियों से मिटा दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने उनके पशुओं पर ओले बरसाए, भेड़-बकरियों पर बिजली गिराई,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनके ढोरों को बिजलियों से मिटा दिया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसने उनके पशुओं को ओलों से, और उनकी भेड़-बकरियों को बिजलियों से मार डाला।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनका पशु धन भी ओलों द्वारा नष्ट कर दिया गया, तथा उनकी भेड़-बकरियों को बिजलियों द्वारा.

अध्याय देखें



भजन संहिता 78:48
3 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए अब लोगों को भेजकर अपने पशुओं को और मैदान में जो कुछ तेरा है सब को फुर्ती से आड़ में छिपा ले; नहीं तो जितने मनुष्य या पशु मैदान में रहें और घर में इकट्ठे न किए जाएँ उन पर ओले गिरेंगे, और वे मर जाएँगे।’”


इसलिए मिस्र भर के खेतों में क्या मनुष्य, क्या पशु, जितने थे सब ओलों से मारे गए, और ओलों से खेत की सारी उपज नष्ट हो गई, और मैदान के सब वृक्ष भी टूट गए।


मेघों का गरजना और ओलों का बरसना तो बहुत हो गया; अब यहोवा से विनती करो; तब मैं तुम लोगों को जाने दूँगा, और तुम न रोके जाओगे।”