हे परमेश्वर, तू तो मुझ को बचपन ही से सिखाता आया है, और अब तक मैं तेरे आश्चर्यकर्मों का प्रचार करता आया हूँ।
भजन संहिता 22:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु तू ही ने मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं दूध पीता बच्चा था, तब ही से तूने मुझे भरोसा रखना सिखाया। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, सच तो यह है कि केवल तू ही है जिसके भरोसा मैं हूँ। तूने मुझे उस दिन से ही सम्भाला है, जब से मेरा जन्म हुआ। तूने मुझे आश्वस्त किया और चैन दिया, जब मैं अभी अपनी माता का दूध पीता था। Hindi Holy Bible परन्तु तू ही ने मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं दूधपिउवा बच्च था, तब ही से तू ने मुझे भरोसा रखना सिखलाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह तू ही था, जिसने मुझे गर्भ से निकाला; तूने ही मुझे मेरी माँ की गोद में सुरक्षित रखा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु तू ही ने मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं, दूध–पीता बच्चा था, तब ही से तूने मुझे भरोसा रखना सिखाया। नवीन हिंदी बाइबल परंतु तूने ही मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं दूध-पीता बच्चा ही था, तब से तूने मुझे भरोसा रखना सिखाया। सरल हिन्दी बाइबल आप ही हैं, जिन्होंने मुझे गर्भ से सुरक्षित निकाला; जब मैं अपनी माता की गोद में ही था, आपने मुझमें अपने प्रति विश्वास जगाया. |
हे परमेश्वर, तू तो मुझ को बचपन ही से सिखाता आया है, और अब तक मैं तेरे आश्चर्यकर्मों का प्रचार करता आया हूँ।
मैं गर्भ से निकलते ही, तेरे द्वारा सम्भाला गया; मुझे माँ की कोख से तू ही ने निकाला; इसलिए मैं नित्य तेरी स्तुति करता रहूँगा।
क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके काँधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा। (यूह. 1:45, इफि. 2:14)