भजन संहिता 22:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 वह तू ही था, जिसने मुझे गर्भ से निकाला; तूने ही मुझे मेरी माँ की गोद में सुरक्षित रखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 हे परमेश्वर, सच तो यह है कि केवल तू ही है जिसके भरोसा मैं हूँ। तूने मुझे उस दिन से ही सम्भाला है, जब से मेरा जन्म हुआ। तूने मुझे आश्वस्त किया और चैन दिया, जब मैं अभी अपनी माता का दूध पीता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 परन्तु तू ही ने मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं दूधपिउवा बच्च था, तब ही से तू ने मुझे भरोसा रखना सिखलाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 परन्तु तू ही ने मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं, दूध–पीता बच्चा था, तब ही से तूने मुझे भरोसा रखना सिखाया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 परंतु तूने ही मुझे गर्भ से निकाला; जब मैं दूध-पीता बच्चा ही था, तब से तूने मुझे भरोसा रखना सिखाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 आप ही हैं, जिन्होंने मुझे गर्भ से सुरक्षित निकाला; जब मैं अपनी माता की गोद में ही था, आपने मुझमें अपने प्रति विश्वास जगाया. अध्याय देखें |