भजन संहिता 119:133 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे। पवित्र बाइबल तेरे वचन के अनुसार मेरी अगुवाई कर, मुझे कोई हानी न होने दे। Hindi Holy Bible मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मेरे पग स्थिर कर; अधर्म को मुझ पर अधिकार न करने दे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे। नवीन हिंदी बाइबल मेरे कदमों को अपने वचन पर दृढ़ कर, और किसी अधर्म को मुझ पर प्रबल होने न दे। सरल हिन्दी बाइबल अपनी प्रतिज्ञा के अनुरूप मेरे पांव को स्थिर कर दीजिए; कोई भी दुष्टता मुझ पर प्रभुता न करने पाए. |
तू अपने दास को ढिठाई के पापों से भी बचाए रख; वह मुझ पर प्रभुता करने न पाएँ! तब मैं सिद्ध हो जाऊँगा, और बड़े अपराधों से बचा रहूँगा। (गिन. 15:30)
मैं तुझे बुद्धि दूँगा, और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उसमें तेरी अगुआई करूँगा; मैं तुझ पर कृपादृष्टि रखूँगा और सम्मति दिया करूँगा।
उसने मुझे एक नया गीत सिखाया जो हमारे परमेश्वर की स्तुति का है। बहुत लोग यह देखेंगे और उसकी महिमा करेंगे, और यहोवा पर भरोसा रखेंगे। (प्रका. 5:9, प्रका. 14:3, भज. 52:6)
“वह अपने भक्तों के पाँवों को सम्भाले रहेगा, परन्तु दुष्ट अंधियारे में चुपचाप पड़े रहेंगे; क्योंकि कोई मनुष्य अपने बल के कारण प्रबल न होगा।