भजन संहिता 119:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा! पवित्र बाइबल हे यहोवा, तेरा धन्यवाद! तू अपने विधानों की शिक्षा मुझको दे। Hindi Holy Bible हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियां सिखा! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, तू धन्य है; तू मुझे अपनी संविधियाँ सिखा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा! नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियाँ सिखा। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, आपका स्तवन हो; मुझे अपनी विधियों की शिक्षा दीजिए. |
मुझ को यह सिखा, कि मैं तेरी इच्छा कैसे पूरी करूँ, क्योंकि मेरा परमेश्वर तू ही है! तेरी भली आत्मा मुझ को धर्म के मार्ग में ले चले!
हे यहोवा, अपना मार्ग मुझे सिखा, तब मैं तेरे सत्य मार्ग पर चलूँगा, मुझ को एक चित्त कर कि मैं तेरे नाम का भय मानूँ।
परन्तु सहायक अर्थात् पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा, और जो कुछ मैंने तुम से कहा है, वह सब तुम्हें स्मरण कराएगा।”
जिसे वह ठीक समय पर दिखाएगा, जो परमधन्य और एकमात्र अधिपति और राजाओं का राजा, और प्रभुओं का प्रभु है, (भज. 47:2)
और तुम्हारा वह अभिषेक, जो उसकी ओर से किया गया, तुम में बना रहता है; और तुम्हें इसका प्रयोजन नहीं, कि कोई तुम्हें सिखाए, वरन् जैसे वह अभिषेक जो उसकी ओर से किया गया तुम्हें सब बातें सिखाता है, और यह सच्चा है, और झूठा नहीं और जैसा उसने तुम्हें सिखाया है वैसे ही तुम उसमें बने रहते हो। (यूह. 14:26)