भजन संहिता 119:114 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू मेरी आड़ और ढाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है। पवित्र बाइबल मुझको ओट दे और मेरी रक्षा कर। हे यहोवा, मुझको उस बात का सहारा है जिसको तू कहता है। Hindi Holy Bible तू मेरी आड़ और ढ़ाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू मेरी आड़ और ढाल है; मैं तेरे वचन की आशा करता हूं; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू मेरी आड़ और ढाल है; मेरी आशा तेरे वचन पर है। नवीन हिंदी बाइबल तू मेरा शरणस्थान और मेरी ढाल है; मैंने तेरे वचन पर आशा लगाई है। सरल हिन्दी बाइबल आप मेरे आश्रय हैं, मेरी ढाल हैं; मेरी आशा का आधार है आपका वचन. |
परन्तु हे यहोवा, तू तो मेरे चारों ओर मेरी ढाल है, तू मेरी महिमा और मेरे मस्तक का ऊँचा करनेवाला है।
मैं ऊँचे शब्द से यहोवा को पुकारता हूँ, और वह अपने पवित्र पर्वत पर से मुझे उत्तर देता है। (सेला)
तू मेरे छिपने का स्थान है; तू संकट से मेरी रक्षा करेगा; तू मुझे चारों ओर से छुटकारे के गीतों से घेर लेगा। (सेला)
क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं; उनसे वह कोई अच्छी वस्तु रख न छोड़ेगा।
हर एक मानो आँधी से छिपने का स्थान, और बौछार से आड़ होगा; या निर्जल देश में जल के झरने, व तप्त भूमि में बड़ी चट्टान की छाया।