भजन संहिता 119:81 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201981 मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिये बैचेन है; परन्तु मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल81 मैं तेरी प्रतिज्ञा में मरने को तत्पर हूँ कि तू मुझको बचायेगा। किन्तु यहोवा, मुझको उसका भरोसा है, जो तू कहा करता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible81 मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिये बैचेन है; परन्तु मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)81 मेरा प्राण तेरे उद्धार को प्राप्त करने के लिए व्याकुल है; मैं तेरे वचन की आशा करता हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)81 मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिये बेचैन है; परन्तु मुझे तेरे वचन पर आशा रहती है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल81 मेरा प्राण तेरे उद्धार के लिए व्याकुल है; मैंने तेरे वचन पर आशा लगाई है। अध्याय देखें |