भजन संहिता 105:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में रहा। पवित्र बाइबल फिर जब इस्राएल मिस्र में आया। याकूब हाम के देश में रहने लगा। Hindi Holy Bible फिर इस्राएल मिस्त्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब इस्राएल मिस्र देश में आया, और हाम की धरती पर याकूब ने निवास किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी रहा। नवीन हिंदी बाइबल फिर इस्राएल मिस्र में आया; और याकूब हाम के देश में परदेशी होकर रहा। सरल हिन्दी बाइबल तब इस्राएल ने मिस्र में पदार्पण किया; तब हाम की धरती पर याकोब एक प्रवासी होकर रहने लगे. |
मिस्र देश में याकूब सत्रह वर्ष जीवित रहा इस प्रकार याकूब की सारी आयु एक सौ सैंतालीस वर्ष की हुई।
उन्होंने मिस्रियों के बीच उसकी ओर से भाँति-भाँति के चिन्ह, और हाम के देश में चमत्कार दिखाए।
इन इस्राएली लोगों के परमेश्वर ने हमारे पूर्वजों को चुन लिया, और जब ये मिस्र देश में परदेशी होकर रहते थे, तो उनकी उन्नति की; और बलवन्त भुजा से निकाल लाया। (निर्ग. 6:1, निर्ग. 12:51)
फिर मैंने इसहाक को याकूब और एसाव दिया। और एसाव को मैंने सेईर नामक पहाड़ी देश दिया कि वह उसका अधिकारी हो, परन्तु याकूब बेटों-पोतों समेत मिस्र को गया।