भजन संहिता 103:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है। पवित्र बाइबल यहोवा खरा है। परमेश्वर उन लोगों को न्याय देता है, जिन पर दूसरे लोगों ने अत्याचार किये। Hindi Holy Bible यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु समस्त दलितों के लिए, मुक्ति और न्याय के कार्य करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा सब पिसे हुओं के लिए धार्मिकता और न्याय के कार्य करता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह सभी दुःखितों के निमित्त धर्म एवं न्यायसंगतता के कार्य करते हैं. |
दीन लोगों के लुट जाने, और दरिद्रों के कराहने के कारण, यहोवा कहता है, “अब मैं उठूँगा, जिस पर वे फुँकारते हैं उसे मैं चैन विश्राम दूँगा।”
वह पिसे हुओं का न्याय चुकाता है; और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बन्दियों को छुड़ाता है;
मेरी हड्डी-हड्डी कहेंगी, “हे यहोवा, तेरे तुल्य कौन है, जो दीन को बड़े-बड़े बलवन्तों से बचाता है, और लुटेरों से दीन दरिद्र लोगों की रक्षा करता है?”
वह प्रजा के दीन लोगों का न्याय करेगा, और दरिद्र लोगों को बचाएगा; और अत्याचार करनेवालों को चूर करेगा। (यशा. 11:4)
जो कंगाल पर अंधेर करता, वह उसके कर्ता की निन्दा करता है, परन्तु जो दरिद्र पर अनुग्रह करता, वह उसकी महिमा करता है।
तुझ में माता-पिता तुच्छ जाने गए हैं; तेरे बीच परदेशी पर अंधेर किया गया; और अनाथ और विधवा तुझ में पीसी गई हैं।
पर तुम ने उस कंगाल का अपमान किया। क्या धनी लोग तुम पर अत्याचार नहीं करते और क्या वे ही तुम्हें कचहरियों में घसीट-घसीट कर नहीं ले जाते?