ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 7:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन् रात का घोर अंधकार छा गया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सूरज शाम के धुंधलके में डूबता था, रात के अन्धेरे की तहें जमती जाती थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन रात का घोर अन्धकार छा गया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दिन ढल गया था; शीतल सन्‍ध्‍या का समय था। काली रात आ चुकी थी, घोर अन्‍धकार छा गया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन् रात का घोर अन्धकार छा गया था।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उस समय दिन ढल गया था, और साँझ हो गई थी, रात का अंधकार गहराता जा रहा था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह संध्याकाल गोधूली की बेला थी, रात्रि के अंधकार का समय हो रहा था.

अध्याय देखें



नीतिवचन 7:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

एक दिन क्या हुआ कि यूसुफ अपना काम-काज करने के लिये घर में गया, और घर के सेवकों में से कोई भी घर के अन्दर न था।


और इस महीने के चौदहवें दिन तक उसे रख छोड़ना, और उस दिन सूर्यास्त के समय इस्राएल की सारी मण्डली के लोग उसे बलि करें।


और उससे एक स्त्री मिली, जिसका भेष वेश्या के समान था, और वह बड़ी धूर्त थी।


और अंधकार के निष्फल कामों में सहभागी न हो, वरन् उन पर उलाहना दो।