नीतिवचन 7:9 - पवित्र बाइबल9 सूरज शाम के धुंधलके में डूबता था, रात के अन्धेरे की तहें जमती जाती थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन रात का घोर अन्धकार छा गया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 दिन ढल गया था; शीतल सन्ध्या का समय था। काली रात आ चुकी थी, घोर अन्धकार छा गया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन् रात का घोर अन्धकार छा गया था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 उस समय दिन ढल गया था, और साँझ हो गई थी, रात का अंधकार गहराता जा रहा था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 यह संध्याकाल गोधूली की बेला थी, रात्रि के अंधकार का समय हो रहा था. अध्याय देखें |