Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 7:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 दिन ढल गया था; शीतल सन्‍ध्‍या का समय था। काली रात आ चुकी थी, घोर अन्‍धकार छा गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 सूरज शाम के धुंधलके में डूबता था, रात के अन्धेरे की तहें जमती जाती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन रात का घोर अन्धकार छा गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 उस समय दिन ढल गया, और संध्याकाल आ गया था, वरन् रात का घोर अन्धकार छा गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 उस समय दिन ढल गया था, और साँझ हो गई थी, रात का अंधकार गहराता जा रहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 यह संध्याकाल गोधूली की बेला थी, रात्रि के अंधकार का समय हो रहा था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 7:9
6 क्रॉस रेफरेंस  

जो व्‍यर्थ के काम लोग अन्‍धकार में करते हैं, उन में आप सम्‍मिलित न हों, वरन् उनकी बुराई प्रकट करें।


एक दिन यूसुफ काम करने के लिए घर में आया। उस समय वहाँ घर का कोई भी मनुष्‍य नहीं था।


तुम उसे इस महीने के चौदहवें दिन तक जीवित रखना। उस दिन गोधूली के समय इस्राएली मंडली की समस्‍त धर्मसभा अपने-अपने मेमने का वध करेगी।


मैंने देखा कि एक स्‍त्री उससे मिली, जो वेश्‍या की पोशाक पहिने हुए थी, जिसके हृदय में धूर्तता भरी थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों