ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 7:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वे ही तुझको उस कुलटा से और स्वेच्छाचारिणी पत्नी के लुभावनें वचनों से बचायेंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ताकि तेरी यह बहिन और सखी तुझको परायी स्‍त्री से बचाएं, व्‍यभिचारिणी स्‍त्री के मीठे बोलों से तेरी रक्षा करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब तू पराई स्‍त्री से बचा रहेगा, अर्थात् उस चरित्रहीन स्‍त्री से जो चिकनी-चुपड़ी बातें बोलती है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कि ये तुम्हें व्यभिचारिणी स्त्री से सुरक्षित रखें, तुम्हें पर-स्त्री की लुभानेवाली बातों में फंसने से रोक सकें.

अध्याय देखें



नीतिवचन 7:5
8 क्रॉस रेफरेंस  

बुद्धि और विवेक तुझे पराई स्त्री से बचाएँगे, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है,


व्यभिचारिणी का मुँह गहरा गड्ढा है; जिससे यहोवा क्रोधित होता है, वही उसमें गिरता है।


हे मेरे पुत्र, तू व्यभिचारिणी पर क्यों मोहित हो, और पराई स्त्री को क्यों छाती से लगाए?


क्योंकि पराई स्त्री के होठों से मधु टपकता है, और उसकी बातें तेल से भी अधिक चिकनी होती हैं;


वे तुझको अनैतिक स्त्री से और व्यभिचारिणी की चिकनी चुपड़ी बातों से बचाएगी।


ऐसी ही लुभानेवाली बातें कह कहकर, उसने उसको फँसा लिया; और अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से उसको अपने वश में कर लिया।


बुद्धि से कह, “तू मेरी बहन है,” और समझ को अपनी कुटुम्बी बना;


मैंने एक दिन अपने घर की खिड़की से, अर्थात् अपने झरोखे से झाँका,