Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 5:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 हे मेरे पुत्र, तू व्यभिचारिणी पर क्यों मोहित हो, और पराई स्त्री को क्यों छाती से लगाए?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 हे मेरे पुत्र, कोई व्यभिचारिणी तुझको क्यों बान्ध पाये और किसी दूसरे की पत्नी को तू क्यों गले लगाये

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 हे मेरे पुत्र, तू अपरिचित स्त्री पर क्यों मोहित हो, और पराई को क्यों छाती से लगाए?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 मेरे पुत्र, तू परायी स्‍त्री पर क्‍यों मोहित हो? तू किसी व्‍यभिचारिणी को क्‍यों सीने से लगाए?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 हे मेरे पुत्र, तू अपरिचित स्त्री पर क्यों मोहित हो, और पराई को क्यों छाती से लगाए?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 हे मेरे पुत्र, तू व्यभिचारिणी स्‍त्री पर क्यों मोहित हो, और किसी पराई स्‍त्री को सीने से क्यों लगाए?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 5:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु राजा सुलैमान फ़िरौन की बेटी, और बहुत सी विजातीय स्त्रियों से, जो मोआबी, अम्मोनी, एदोमी, सीदोनी, और हित्ती थीं, प्रीति करने लगा।


व्यभिचारिणी का मुँह गहरा गड्ढा है; जिससे यहोवा क्रोधित होता है, वही उसमें गिरता है।


तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उलटी-सीधी बातें बकता रहेगा।


क्योंकि पराई स्त्री के होठों से मधु टपकता है, और उसकी बातें तेल से भी अधिक चिकनी होती हैं;


वे तुझको अनैतिक स्त्री से और व्यभिचारिणी की चिकनी चुपड़ी बातों से बचाएगी।


तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है।


इसलिए, क्योंकि यहोवा तेरे और तेरी उस जवानी की संगिनी और ब्याही हुई स्त्री के बीच साक्षी हुआ था जिससे तूने विश्वासघात किया है।


क्योंकि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यह कहता है, “मैं स्त्री-त्याग से घृणा करता हूँ, और उससे भी जो अपने वस्त्र को उपद्रव से ढाँपता है। इसलिए तुम अपनी आत्मा के विषय में चौकस रहो और विश्वासघात मत करो, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों