नीतिवचन 7:5 - नवीन हिंदी बाइबल5 तब तू पराई स्त्री से बचा रहेगा, अर्थात् उस चरित्रहीन स्त्री से जो चिकनी-चुपड़ी बातें बोलती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 वे ही तुझको उस कुलटा से और स्वेच्छाचारिणी पत्नी के लुभावनें वचनों से बचायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ताकि तेरी यह बहिन और सखी तुझको परायी स्त्री से बचाएं, व्यभिचारिणी स्त्री के मीठे बोलों से तेरी रक्षा करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब तू पराई स्त्री से बचेगा, जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 कि ये तुम्हें व्यभिचारिणी स्त्री से सुरक्षित रखें, तुम्हें पर-स्त्री की लुभानेवाली बातों में फंसने से रोक सकें. अध्याय देखें |