नीतिवचन 26:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जैसा एक पागल जो जहरीले तीर मारता है, पवित्र बाइबल उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेकता है वैसे ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी छलता है और कहता है—मैं तो बस यूँ ही मजाक कर रहा था। Hindi Holy Bible जैसा एक पागल जो जंगली लकडिय़ां और मृत्यु के तीर फेंकता है, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो मनुष्य अपने पड़ोसी को धोखा देता है, और बहाना बनाकर यह कहता है, ‘मैं तो मजाक कर रहा था’; वह उस पागल मनुष्य के समान है, जो लोगों पर जलती लकड़ियां फेंकता है, जो प्राण घातक तीर मारता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ और मृत्यु के तीर फेंकता है, नवीन हिंदी बाइबल जैसा एक पागल जो जलती लकड़ियाँ तथा घातक तीर फेंकता है, सरल हिन्दी बाइबल उस उन्मादी सा जो मशाल उछालता है या मनुष्य जो घातक तीर फेंकता है |
अन्त में उस जवान का कलेजा तीर से बेधा जाएगा; वह उस चिड़िया के समान है जो फंदे की ओर वेग से उड़ती है और नहीं जानती कि उससे उसके प्राण जाएँगे।
देखो, तुम सब जो आग जलाते और अग्निबाणों को कमर में बाँधते हो! तुम सब अपनी जलाई हुई आग में और अपने जलाए हुए अग्निबाणों के बीच आप ही चलो। तुम्हारी यह दशा मेरी ही ओर से होगी, तुम सन्ताप में पड़े रहोगे।
तब शिमशोन ने जाकर तीन सौ लोमड़ियाँ पकड़ीं, और मशाल लेकर दो-दो लोमड़ियों की पूँछ एक साथ बाँधी, और उनके बीच एक-एक मशाल बाँधी।