यहोवा का वचन पवित्र है, उस चाँदी के समान जो भट्ठी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो।
नीतिवचन 22:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं बहुत दिनों से तेरे हित के उपदेश और ज्ञान की बातें लिखता आया हूँ, पवित्र बाइबल ये तीस शिक्षाएँ मैंने तेरे लिये रची, ये वचन सन्मति के और ज्ञान के हैं। Hindi Holy Bible मैं बहुत दिनों से तेरे हित के उपदेश और ज्ञान की बातें लिखता आया हूं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैंने तुम्हारे हित और ज्ञान के लिए तीस नीतिवचन लिखे हैं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं बहुत दिनों से तेरे हित के उपदेश और ज्ञान की बातें लिखता आया हूँ, नवीन हिंदी बाइबल क्या मैंने तेरे लिए उपदेश और ज्ञान की तीस बातें नहीं लिखीं, सरल हिन्दी बाइबल विचार करो, क्या मैंने परामर्श तथा ज्ञान के ये तीस नीति सूत्र इस उद्देश्य से नहीं लिखे कि |
यहोवा का वचन पवित्र है, उस चाँदी के समान जो भट्ठी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो।
मैं तो उनके लिये अपनी व्यवस्था की लाखों बातें लिखकर दिए, परन्तु वे उन्हें पराया समझते हैं।