नीतिवचन 22:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 कि मैं तुझे सत्य वचनों का निश्चय करा दूँ, जिससे जो तुझे काम में लगाएँ, उनको सच्चा उत्तर दे सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 वे बातें जो महत्वपूर्ण होती, ये सत्य वचन तुझको सिखायेगें ताकि तू उसको उचित उत्तर दे सके, जिसने तुझे भेजा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 कि मैं तुझे सत्य वचनों का निश्चय करा दूं, जिस से जो तुझे काम में लगाएं, उन को सच्चा उत्तर दे सके॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 जिससे तुम्हें मालूम हो जाए कि उचित मार्ग क्या है, सत्य क्या है, और तुम लौटकर अपने भेजनेवालों को सच्चा उत्तर दे सको: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 कि मैं तुझे सत्य वचनों का निश्चय करा दूँ, जिससे जो तुझे काम में लगाएँ, उनको तू सच्चा उत्तर दे सके। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 कि तू सत्य के वचनों की सच्चाई जाने, और जिन्होंने तुझे भेजा है उन्हें ठीक उत्तर दे सके? अध्याय देखें |