भजन संहिता 12:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 यहोवा का वचन पवित्र है, उस चाँदी के समान जो भट्ठी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 यहोवा के वचन सत्य हैं और इतने शुद्ध जैसे आग में पिघलाई हुई श्वेत चाँदी। वे वचन उस चाँदी की तरह शुद्ध हैं, जिसे पिघला पिघला कर सात बार शुद्ध बनाया गया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 परमेश्वर का वचन पवित्र है, उस चान्दि के समान जो भट्टी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 प्रभु का वचन शुद्ध वचन है, जैसे शुद्ध चांदी, जो भट्टी में सात बार शोधित की गई। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 परमेश्वर का वचन पवित्र है, उस चाँदी के समान जो भट्ठी में मिट्टी पर ताई गई, और सात बार निर्मल की गई हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 यहोवा के वचन पवित्र हैं; वे ऐसी चाँदी के समान हैं जो भट्ठी में सात बार ताई जाकर शुद्ध की गई है। अध्याय देखें |