ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 2:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसलिए तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अत: तू तो भले लोगों के मार्ग पर चलेगा और तू सदा नेक राह पर बना रहेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों की बाट को पकड़े रह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: प्रिय शिष्‍य, तू सज्‍जनों के मार्ग पर चल, तू धार्मिकों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू भले मनुष्यों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ को पकड़े रह।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इसलिए तू भले लोगों के मार्ग में चल, और धर्मियों के पथ पर बना रह।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे पुत्र, ज्ञान तुम्हें भलाई के मार्ग पर ले जाएगा और तुम्हें धर्मियों के मार्ग पर स्थिर रखेगा.

अध्याय देखें



नीतिवचन 2:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

हे कुकर्मियों, मुझसे दूर हो जाओ, कि मैं अपने परमेश्वर की आज्ञाओं को पकड़े रहूँ!


जितने तेरा भय मानते और तेरे उपदेशों पर चलते हैं, उनका मैं संगी हूँ।


बुद्धिमानों की संगति कर, तब तू भी बुद्धिमान हो जाएगा, परन्तु मूर्खों का साथी नाश हो जाएगा।


मैंने तुझे बुद्धि का मार्ग बताया है; और सिधाई के पथ पर चलाया है।


परन्तु धर्मियों की चाल, भोर-प्रकाश के समान है, जिसकी चमक दोपहर तक बढ़ती जाती है।


मैं धर्म के मार्ग में, और न्याय की डगरों के बीच में चलती हूँ,


यहोवा यह भी कहता है, “सड़कों पर खड़े होकर देखो, और पूछो कि प्राचीनकाल का अच्छा मार्ग कौन सा है, उसी में चलो, और तुम अपने-अपने मन में चैन पाओगे। पर उन्होंने कहा, ‘हम उस पर न चलेंगे।’ (व्यव. 32:7)


ताकि तुम आलसी न हो जाओ; वरन् उनका अनुकरण करो, जो विश्वास और धीरज के द्वारा प्रतिज्ञाओं के वारिस होते हैं।


हे प्रिय, बुराई के नहीं, पर भलाई के अनुयायी हो। जो भलाई करता है, वह परमेश्वर की ओर से है; पर जो बुराई करता है, उसने परमेश्वर को नहीं देखा।