ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 36:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर उसने बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनाए, अर्थात् निवास की एक ओर के तख्तों के लिये पाँच बेंड़े,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब उसने तम्बू के पहली बाजू के लिये पाँच,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर उसने बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनाए, अर्थात निवास की एक अलंग के तख्तों के लिये पांच बेंड़े,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाईं। निवास-स्‍थान की एक ओर के तख्‍तों के लिए पांच,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर उसने बबूल की लकड़ी के बेंड़े बनाए, अर्थात् निवास की एक ओर के तख़्तों के लिये पाँच बेंड़े,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर उसने बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाईं, अर्थात् निवासस्थान के एक ओर के तख़्तों के लिए पाँच छड़ें,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर बबूल की लकड़ी की छड़ें बनाए, पवित्र स्थान की एक तरफ के तख्तों के लिए पांच छड़ें बनवाए

अध्याय देखें



निर्गमन 36:31
6 क्रॉस रेफरेंस  

और डंडों को बबूल की लकड़ी के बनवाकर सोने से मढ़वाना, और मेज उन्हीं से उठाई जाए।


लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालें, सुइसों की खालें, बबूल की लकड़ी,


डंडों को बबूल की लकड़ी के बनाकर उनको सोने से मढ़ना।


इस प्रकार आठ तख्ते हुए, और उनकी चाँदी की सोलह कुर्सियाँ हुईं, अर्थात् एक-एक तख्ते के नीचे दो-दो कुर्सियाँ हुईं।


और निवास की दूसरी ओर के तख्तों के लिये पाँच बेंड़े, और निवास का जो किनारा पश्चिम की ओर पिछले भाग में था उसके लिये भी पाँच बेंड़े, बनाए।