कोरह जो लेवी का परपोता, कहात का पोता, और यिसहार का पुत्र था, वह एलीआब के पुत्र दातान और अबीराम, और पेलेत के पुत्र ओन,
गिनती 16:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “मण्डली के लोगों से कह कि कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आस-पास से हट जाओ।” पवित्र बाइबल “लोगों से कहो कि वे कोरह दातान और अबीराम के डेरों से दूर हट जाएं।” Hindi Holy Bible मण्डली के लोगों से कह, कि कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आसपास से हट जाओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तू जन-समुदाय से बोल कि वे कोरह, दातन और अबीराम के निवास-स्थान के चारों ओर से हट जाएं।’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “मण्डली के लोगों से कह कि कोरह, दातान, और अबीराम के तम्बुओं के आसपास से हट जाओ।” सरल हिन्दी बाइबल “सारी इस्राएली सभा को आज्ञा दो, ‘वे कोराह, दाथान तथा अबीराम के तंबुओं से दूर चले जाएं.’ ” |
कोरह जो लेवी का परपोता, कहात का पोता, और यिसहार का पुत्र था, वह एलीआब के पुत्र दातान और अबीराम, और पेलेत के पुत्र ओन,
तब मूसा उठकर दातान और अबीराम के पास गया; और इस्राएलियों के वृद्ध लोग उसके पीछे-पीछे गए।
“तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ, कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूँ।” तब वे मुँह के बल गिरे।